धान सूखत की मांग को लेकर जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने मोहला में निकाली महारैली व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मोहला मानपुर अं.चौकी : जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़ जिले के बैनर तले, धान में सुखत की प्रावधान करने एवं प्रासंगिक, सुरक्षा व्यय एवं धान कमीशन में वृद्धि करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री, सहकारिता मंत्री , मुख्य सचिव व खाद्य सचिव के नाम से ज्ञापन, एसडीएम मोहला को महारैली निकालकर सौंपा गया।मोहला मानपुर अं. जिला अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिनांक 4.8.22 तथा 16.09.22 को एवं राजनांदगांव में 29.09 .22 को एक दिवसीय रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन सरकार द्वारा हमारी 2 सूत्रीय मांगों पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है । यदि सरकार द्वारा 2 सूत्रीय मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो इस वर्ष सहकारी समिति द्वारा धान खरीदी नहीं किया जाएगा।
जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर मोहला में एक महारैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला सहकारी समिति संघ की मांग है कि धान खरीदी में सरकार सुखत लागू करें, प्रासंगिक व्यय, सुरक्षा व्यय, धान कमिशन में वृद्धि करें, पदाधिकारियों ने कहा कि इन दो सूत्रीय मांगों की पूर्ति सरकार द्वारा नहीं करने पर, सहकारी समितियों द्वारा धान की खरीदी नहीं किया जाएगा।
इस महारैली में आरिफ खान जिला अध्यक्ष मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, भाईलाल देवांगन ,राजनांदगांव ,जिला संघ संरक्षक सहित खैरागढ़, राजनांदगांव, कवर्धा जिले से भी जिला सहकारी समिति संघ के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे ।