
पटेल समाज के इष्ट देवी माँ शाकंभरी जयंती के भव्य आयोजन के सबंध मे पटेल युवा संघ का बैठक संपन्न…
पटेल युवा संघ के सराहनीय कार्यों का नगर भटगांव सहित पुरे जिले मे बना चर्चा का विषय, अन्य समाज के युवा भी हुए प्रेरित
भटगांव:- नगर के पटेल समाज एवं पटेल युवा संघ हमेशा कुछ नया करने के लिए आगे रहता है, नगर के हर छोटे बड़े सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम मे सहयोग करता है। इसी क्रम मे आगामी 2023 के पटेल समाज के इष्ट देवी शाकंभरी जयंती के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए समाज के युवाओ का कल मंथन हुआ, जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, इस वर्ष 06 जनवरी को मा शाकंभरी की पूजा पाठ का सामाजिक स्तर पर सामूहिक रूप से आयोजन किया जायेगा। यह 2022 के अंतिम बैठक था, जिसमे आगामी नववर्ष 2023 का सभी सदस्यो ने एक दूसरे को आगामी नव वर्ष की बधाई प्रेषित किये । वही इस आयोजन के सम्बन्ध मे पटेल समाज भटगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल से चर्चा की गयी तो उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए तैयारी कि जा रही है और इसके लिए समाज का भरपुर सहयोग रहेगा।
सभी महिला ,पुरुष ,युवा , वरिष्ठ वर्ग सभी भाग लेंगे सामूहिक आरती का आयोजन किया जायेगा और पटेल समाज के ग्राम अध्यक्ष राकेश पटेल ने भी सलाह किया और पूर्ण सहयोग रहने के लिए युवा संघ को आगे बढ़ने के लिए पहल किये.युवा संघ को कार्य योजना तैयार करने की बात कही।
वही युवा संघ ने इस बैठक मे इसके साथ ही साथ कई चर्चा किये जिसमे आगामी वर्ष या इस वर्ष के जनवरी माह मे ही वृहद माँ शाकंभरी देवी के जयंती पर डी जे , बाजे गजे के साथ भव्य शोभायात्रा का क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन, मासिक अंशदान, सहयोग राशि, समाज को युवाओं द्वारा रचनात्मक कार्यों से एक नई दिशा प्रदान करना जैसे कई विषयो पर चर्चा हुई।
विज्ञापन –
वहीं समाज के युवा पत्रकार एवं समाज को नव विचारों को समाज मे प्रस्तुत करने वाले के. पी. पटेल एवं उनके टीम ने पिछले वर्ष कई विशेष सामाजिक कार्यों को बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष कफन दफ़न के स्थान पर सहयोग राशि प्रदान करने, मृत शरीर के साथ कपड़ो को जलाने से पर्यावरण प्रदुषण पर रोक, बचे हुए कपडे व लकड़ी से उस मृत व्यक्ति के नाम से वृक्षारोपण करना, युवा एवं युवती के लिये रोजगार – स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण व समाज से सहयोग राशि प्रदान करना, प्रत्येक वर्ष माँ शाकंभरी देवी के जयंती को सामूहिक रूप से धूम धाम मनाना , स्वछता अभियान, कोरोना कॉल मे बिना डरे लोगों की सेवा करना, नगर व क्षेत्र के सभी सामूहिक कार्यों मे युवा संघ के सदस्यों का तन मन धन से भरपूर सहयोग करना, समाज के सभी कार्यक्रमों मे सहयोग करना,प्रत्येक गाँव मे पटेल युवा संघ का निर्माण करके युवाओं को समाज के कार्यों मे सहयोग करना इत्यादि कार्यों पर उल्लेख करते हुए भटगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष व पटेल महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र पटेल जी को धन्यवाद ज्ञापित किये जहाँ युवाओं के विचारों को भटगांव परिक्षेत्र के समाज मे पालन करने के लिये समाज के सदस्यों को प्रेरित किये.
विज्ञापन –
इस बैठक मे ग्राम अध्यक्ष राकेश पटेल, युवा संघ के सदस्यों मे के. पी. पटेल, रामप्रसाद पटेल ,बादल पटेल, देवेंद्र पटेल, संजू पटेल, कुमार पटेल, कुनाल पटेल, घनश्याम पटेल, शैलेन्द्र पटेल, कमलेश पटेल, संदीप पटेल, परमेश्वर पटेल, विशाल पटेल, दीपक पटेल, लीला राम, दुर्गेश पटेल, सूर्या पटेल, रोहित पटेल, नगेंद्र पटेल, इत्यादि युवा उपस्थित रहे।
विज्ञापन –