छत्तीसगढ़
खेत में काम कर रहे व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, ग्रामीणों ने भगाया मौके से भालू को

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि यहां एक व्यक्ति पर भालू ने हमला किया है. दरअसल अब तक मिली जनकारी के अनुसार प्रेमनगर के दुर्गापुर गांव का रहने वाला है झुनूर राम अपने खेतों में रोज की तरह काम करने गया है. मगर आज अचानक इस भालू ने उस पर हमला कर दिया। यह घटना वन परीक्षेत्र लहंगा के कालीपुर बिट की है.
भालू का हमला इतना भयंकर था की झुनूर राम को गंभीर चोट आई. मगर चीख सुनकर ग्रामीणों के हल्ला करना शुरू और लोगों को आता देख वह से भालू जंगल की ओर भागा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल अवस्था में वृद्ध को जिला अस्पताल सूरजपुर किया पहुंचाया।