पीड़िता के घर घुसकर छेड़छाड़ करने वाले घटना दिनांक से फ़रार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

के पी पटेल भटगांव : पीड़िता द्वारा दिनांक 14/03/2023 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की आज दिनांक 14/ 03/2023 के शाम करीबन 5:30 बजे गांव का प्रिंस भारद्वाज घर कमरा अंदर आकर आपको पसंद करता हूं कहकर साड़ी ब्लाउज को खींचते हुए हाथ बाह पकड़ने लगा मना करने पर मारपीट करने लगा बचाओ बचाओ चिल्लाने पर बीच-बचाव करने आए पति को गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे नुकीली वस्तु से चोट पहुंचाया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 452,354,294,323,324,506 भा.द. वि कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी दिनांक घटना से फरार था आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो आज आज दिनांक 10.04.2023 को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी बिर्रा मोड़ भटगांव के पास खड़ा है की सूचना पर रवाना होकर बिर्रा मोड़ भटगांव पहुंचकर आरोपी को पकड़कर साथ थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी के विरुद्ध संकलित संकलित साक्ष्य एवं जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया।