प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे नये वर्ष को नये अंदाज मे मनाये

नववर्ष को यादगार बनाने के लिये पौधारोपण भी किये
पत्रकार साथियो ने की पार्टी, 12 बजते ही एक दूसरे को गले मिलकर दिये बधाई
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे अंग्रेजी नववर्ष को बहुत ही धूम धाम से मनाये. 31 दिसंबर को कई जगह डीजे भी बजते रहे और डांस करते हुए भी दिखे और रातभर पार्टी भी चला. 12 बजते ही फटाको की आवाज़ पुरे नगर मे गूंज उठा और सभी एक दूसरे को अपने अपने अंदाज मे बधाई भी देते नजर आये. पत्रकार संघ ने अपने प्रेस क्लब मे दोपहर मासिक बैठक कर एक दूसरे को नववर्ष के बधाई दिये तथा शाम को सेलिब्रेशन भी किये.
वहीं नगर मे संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ द्वारा नववर्ष को धूमधाम से मनाये जहाँ छात्रों ने मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को बधाई का सन्देश दिये तो वहीं संचालक के. पी. पटेल द्वारा आज के दिन को यादगार बनाने के लिये सभी छात्रों व बच्चों के साथ पौधारोपण भी किये और केक काटकर सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाते हुए नये वर्ष की बधाई दिये तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी किये.
वहीं सायंकालीन गायत्री दीप महायज्ञ के साथ नये वर्ष का स्वागत करते हुए सभी नगर वासियो व देशवासियों को नये वर्ष की शुभकामनायें प्रेषित किये. कार्यक्रम मे मुख्यरूप से 12 वीं के छात्र व छात्राओं मे अभिषेक, अमितेश, आकाश, प्रेमचंद, गायत्री, उर्मिला, दिव्या, मीनाक्षी, संगीता, प्रतिमा, पल्लवी, रीना, आशा, अनीता, आँचल, बच्चों मे प्रखर, प्रज्ञा, भाग्यश्री, भूपेश, कृतिका, रितिका एवं स्टॉफ मे के. पी पटेल, प्रमोदिनी पटेल, सोमिया यादव, प्रशांत ठाकुर, लोधी सर इत्यादि उपस्थित रहें.