छत्तीसगढ़

लोहे के खंभे से भरा टेलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो लोगों की मौत, क्रेन की मदद से निकाला गया शव

कबीरधाम। CG ACCIDENT NEWS : जिले में सोमवार देर रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा पिपरिया थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में मृतक संतोष राय पिता भूषण राय (22) निवासी बलडीहा थाना खोपा जिला छपरा और पवन कुमार पिता सकल देव राय (22) जिला छपरा का रहने वाला है। वहीं लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वाले ट्रक चालक हरेलाल पिता कुमार (32) सुपेला-भिलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

घटना के संबंध में पिपरिया थाना से मिली जानकारी अनुसार ट्रक में लोहे के खंभे से भरा वाहन पलट गया। वाहन के भीतर बैठे दो व्यक्तियों की मौत हो गई।। यह घटना कवर्धा से सिमगा हाईवे स्थित ग्राम इंदौरी-धरमपुरा के बीच हुई है।

यह वाहन रायपुर से जबलपुर जा रहा था। दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे। घटना इतनी खतरनाक थी कि क्रेन की मदद से शव को निकाला गया। वहीं रात के समय घटना होने के कारण मौके पर रेस्क्यू करने वाली टीम देर से पहुंची।

आसपास से गुजरने वाले लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। देर रात को दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल लाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। मंगलवार की सुबह शव का पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पिपरिया थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button