
हरेन्द्र बघेल रायपुर । तरुणेश परिहार को इंडियन क्रिकेट टीम का मैनेजर( manager) बनाया गया।
बता दे सीजी अंडर-19 क्रिकेट टीम के सिलेक्टर तरुणेश परिहार को बांग्लादेश टूर के लिए इंडियन टीम का मैनेजर बनाया गया है। बीसीसीआई( bcci) ने उन्हें 30 नवंबर को मुंबई बुलाया है।