भटगॉव निवासी सुरेंद्र पटेल को मिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिले के सर्व मरार पटेल महासंघ के जिलाध्यक्ष का कमान…

नवनिर्मित् जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे सामजिक , राजनीतिक, व अन्य नियुक्तियां जारी है ,इसी क्रम मे छत्तीसगढ़ सर्व मरार पटेल महासंघ द्वारा जिले के भटगांव नगर निवासी श्री सुरेंद्र कुमार पटेल को जिला अध्यक्ष के रूप मे महासंघ द्वारा नियुक्त किया गया है। यह खबर सुनते ही नगर, पटेल समाज और क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी बधाइयो का ताता लगा है। भटगांव नगर के पटेल युवा संघ, समस्त पटेल समाज, एवं व्यापारी संघ, सर्व दलीय नगर विकास मंच, साई सेवा समिति, द्वारा इसके साथ साथ पटेल समाज के ट्रांस महानदी परिक्षेत्र व श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति, शिवरीनारायण के समस्त पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओ द्वारा उनको बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किये। सुरेंद्र भैया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी होने के साथ साथ वे लगातार नगर, समाज व क्षेत्र के भी लगातार सेवा करते रहे है। ज्ञात हो इसके पूर्व मे वे मातृ जिला बलौदाबाजार भाटापारा के जिलाध्यक्ष के रूप नियुक्त हुए थे व वर्त्तमान मे भटगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष भी है। अब नए जिले का कमान उनको मिला है वे सारंगढ़ जिले के प्रथम अध्यक्ष होंगे भटगांव से ,इससे नगर व समाज को जिले में नई पहचान मिली और आगे भी मिलती रहेगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पटेल जी द्वारा सभी लोगो धन्यवाद ज्ञापित किये और खुशी इजहार की साथ ही साथ बड़ो से आशीर्वाद् व छोटो से स्नेह प्राप्त किये.