शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भटगांव में समर कैंप आयोजित

के पी पटेल बिलाईगढ़ – नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकास खंड बिलाईगढ़ स्थित नगर पंचायत भटगांव के सबसे पुराने स्कूल आदर्श कन्या प्राथमिक शाला में जिला कलेक्टर डा फरिहा आलम सिद्धकी के निर्देश पर नगर पंचायत भटगांव स्थित आदर्श कन्या प्राथमिक शाला भटगांव में सहायक शिक्षक श्रीमती उषा चौहान द्वारा बच्चो को गर्मी के दिनो मे खाली समय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित खेल खेल में शिक्षा प्रदान किए। जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए । समर कैंप में बच्चो को अनेक जीवनोपयोगी विधाएं जैसे मेंहदी लगाना , हेयर स्टाइल बनाना , कपड़े पर कढ़ाई बनाना , व मोती से डिजाइन बनाना सिखाया गया ।
इसके अलावा मिट्टी के खिलौने , ड्राइंग , पेंटिंग , कार्ड बोर्ड को विभिन्न आकृति में काट कर चावल चिपका कर मछली , तोता, आदि बनाना सिखाया गया । बच्चो को खेल खेल में सीखने को प्रोत्साहित करने के लिए पजल गेम व अन्य पारंपरिक खेल जैसे फुगड़ी , कसाढ़ी , कोसम पान , चुन मुंदरी , चिल्लम चिल, घोड़ा बादाम खाएं , आदि खेल खेलाया गया । बच्चो को पारंपरिक व्यंजन चीला बनाना, भी सिखाया गया । समर कैंप के अंतिम दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू , संकुल समन्वयक संजीव राजेत्री , प्रधान पाठक कीर्तन सिंह ध्रुव , शिक्षक गण उपस्थित थे ।