छत्तीसगढ़
तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले टाइगर का सफल रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद लाएंगे जंगल सफारी

सूरजपुर । Breaking News : लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने के बाद जख्मी टाइगर का रेस्क्यू कर लिया गया है. थोड़ी देर पहले ही उसे ट्रंक्वीलाइज कर वन विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है।पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुधीर अग्रवाल(sudhir agrawal) ने बताया कि टाइगर ( tiger)का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया जंगल सफारी लाया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार सुबह कुमकी हाथी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. साथ ही, पेड़ पर चढ़कर भी ट्रंक्वीलाइज करने की कोशिश की गई।