ए. डी वैष्णव एवं एन. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क शिविर का आयोजन
भटगांव : नगर पंचायत मे संचालित ए. डी वैष्णव स्मृति चिकित्सालय एवं एन. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान मे भटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामो मे निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुवात आज ग्राम गेड़ापाली मे शिविर लगाकर किया गया. जहाँ 45 ग्रामीणों का निःशुल्क प्राथमिक उपचार किया गया.
वहीं डॉ. शुभम शुक्ला (एम डी मेडिसिन) एवं उनके टीम द्वारा बी. पी. एवं शुगर चेक करके प्राथमिक उपचार किया गया. जहाँ ग्राम गेड़ापाली के 45 महिलाओं एवं पुरुषो ने बी पी, शुगर इत्यादि निःशुल्क चेक के बाद सामान्य बीमारियों के लिये निःशुल्क मेडिसिन भी लिये.
वहीं उपस्थित ग्रामीणों को कई गंभीर बीमारियों के ईलाज हेतु सरकार द्वारा प्राप्त योजना आयुष्मान कार्ड के तहत 50 हजार से 5 लाख तक के अनुदान राशि का उपयोग करके आयुष्मान योजना के तहत मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में अपने स्वास्थ्य को ठीक कराने के सलाह दिये.
हॉस्पिटल के संचालक डॉ. तुलेश्वर वैष्णव ने शिविर का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बताया तथा आगे कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड का उपयोग करके कोई भी गंभीर बीमारियों का ईलाज भी हमारे हॉस्पिटल में ईलाज करा सकते है इसलिए किसी भी रोगी व्यक्ति को गंभीर बीमारियों से डरना नहीं है उससे लड़ना है, लड़ना मतलब सही समय पर ईलाज करवाना है. जब तक आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगे तो काम कैसे करेंगे? अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाएंगे? इसलिए सही समय पर बीमारियो का ईलाज करवाकर अपना स्वास्थ्य ठीक रखें.
इस शिविर के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को अपील करता हूँ कि जहाँ भी शिविर लग रहा है वहां सभी वर्ग के लोग अपना प्राथमिक उपचार करके निःशुल्क शिविर का लाभ उठावें.
विज्ञापन –