बलौदा बाज़ार

हॉस्पिटल दक्ष में बेटी जननी सुरक्षा योजना का हुआ शुभारंभ…

हॉस्पिटल दक्ष में बेटी जननी सुरक्षा योजना का हुआ शुभारंभ…

बिलाईगढ़ – हॉस्पिटल दक्ष में बेटी जन्म पर निशुल्क इलाज नहीं लगेगा किसी प्रकार का फीस, हॉस्पिटल दक्ष डायरेक्टर डॉ ओंकार जायसवाल द्वारा अपने जन्मदिन अवसर पर नगर सहित क्षेत्र वासियों सप्रेम भेंट स्वरूप जनहित सुविधाके लिए अपने संस्थान में विभिन्न प्रकार की सुविधाउपलब्ध होने की जानकारी देते हुए बताया जिले के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र से लगा नगर सहित क्षेत्रवासियों जो आर्थिक रूप से कमजोर गरीब मजदूर को कम खर्चे में चिकित्सा सुविधा सेवा प्रदान करने वाली एकमात्र संस्थान हॉस्पिटल दक्ष है।

आगे उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल दक्ष में बेटी जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ होने की जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल में बेटी जन्म होने पर निशुल्क इलाज व किसी प्रकार की फीस नहीं लगेगा चाहे नॉर्मल डिलीवरी हो या ऑपरेशन दवाई व हर प्रकार की फीस निशुल्क होगा आगे बताया क्षेत्र वअपने शहर में सर्वप्रथम ऑपरेशन थिएटर जहां उचित दर पर प्रसूति रोग रोग हड्डी रोग के ऑपरेशन की सुविधा डिजिटल एक्सरे सोनोग्राफी एवं मैट्रो सीट जैसी सुविधा देने वाली संस्थान है आगे उन्होंने बताया को अतिरिक्त सिटीस्केन एडवांस सपबम सुविधा वाले संस्थान है यहां यह बताना लाजमी है कि हॉस्पिटल दक्ष में लाखो रुपये से खर्चे से होने वाले इलाज महज 15 हजार में कुछ दिन पहले एक महिला की पेट से मेट्रो सिटी से सफल ऑपरेशन कर 4 किलो का ट्यूमर निकाला गया था वही हॉस्पिटल दक्ष डायरेक्टर ओमकार जायसवाल ने मानवता का परिचय देते हुए कुछ दिन पहले ग्राम बिर्रा निवासी मनहरण सोनवानी जो की अपने पैर की टूटी हड्डी के ऑपरेशन आर्थिक अभाव के चलते दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं युवक की हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कर युवक को नई जिंदगी दी नगरवासी सहित क्षेत्र में हॉस्पिटल दक्ष जैसे संस्थान में कम खर्च में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलने से नगर सहित क्षेत्रवासियों को चिकित्सा क्षेत्र में काफी सुविधा मिल रहा है जिससे गाँव सहित क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button