
कांकेर : CG Crime : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. ये लाश शहर के मावली नगर से लगे जंगल में मिली है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, महिला की लाश सड़े गले अवस्था में मिली है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव सप्ताह भर पुराना है. मावली नगर के जंगल में लाश मिलने के कारण आसपास में दहशत का माहौल है. पुलिस जांच में जुटी गई है.