
हरेन्द्र बघेल रायपुर। CG BIG NEWS : भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने जिस अंदाज में नाराजगी जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है, उससे भाजपा में हड़कंप मच गया है। वहीं इस्तीफे के बाद साय के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक नंद कुमार को कांग्रेस पार्टी में लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। दरअसल प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय सरगुजा बेल्ट से आते हैं और इस संभाग में कांग्रेस को दमदार आदिवासी नेता की जरुरत है। ऐसे में नंद कुमार साय कांग्रेस की यह कमी दूर कर सकते हैं। फिलहाल सभी की नजर नंद कुमार साय के अगले कदम की ओर है। हालांकि उनका पक्ष जानने के लिए मीडिया और शुभचिंतकों के साथ ही पार्टी के नेताओं द्वारा उनसे संपर्क का प्रयास किया जा रहा है, मगर उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है और मीडिया प्रतिनिधि उनके दिल्ली में होने की बात कह रहे हैं।
अरुण साव ने कहा –
नंदकुमार साय पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा हमें प्राप्त हुआ है, निश्चित रूप से हम बात करेंगे, अगर कुछ गलतफहमी हुई है, तो मिल बैठकर जरूर उसे दूर कर लेंगे। दो दिन पहले भी उनसे सामान्य चर्चा हुई थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ अपनी नाराजगी की बात का जिक्र नहीं किया था, आज उनका इस्तीफा मिला है, हम उनसे बात करेंगे और जो भी गलतफहमी है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।
नंदकुमार साय जी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है, वह पार्टी के बेहद वरिष्ठ नेता हैं पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका सक्रिय योगदान रहा है अभी उनसे संपर्क नही हो पा रहा है आगे उनसे बात करके कोई गलतफहमी होगी तो जरूर दूर करने का प्रयास करेंगे।