विज्ञान गणित क्लब हाई स्कूल सलिहाघाट की ओर से “विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी “का आयोजन ..

विज्ञान गणित क्लब हाई स्कूल सलिहाघाट द्वारा स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमे कक्षा छटवी से दसवीं तक के बच्चो ने भाग लिया । इस प्रदर्शनी में बच्चो ने बहुत सारे विज्ञान मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शित किया। जिसमे कक्षा आठवीं से शीला पटेल,माधुरी पटेल और नमेश्वरी ने सोलर पैनल से विद्युत उत्पादन और पोटेशियम परमैगनेट से ऑक्सीजन के निर्माण के बारे में मॉडल द्वारा बताया। कक्षा सातवी से हरीश पटेल ने रॉकेट लॉन्चिंग के बारे में वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया ।
इस ” विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी” में विभिन्न मॉडल का अवलोकन संस्था प्राचार्य श्री अभय कुमार पाण्डेय और श्री लक्ष्मी नारायण साहू व्याख्याता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव जी द्वारा किया गया और विभिन्न बिंदुओ के आधार पर प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान तय किया गया।
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के अवसर पर संस्था प्राचार्य अभय कुमार पाण्डेय जी ,श्री लक्ष्मी नारायण साहू व्याख्याता , श्री कृष्ण लाल चंद्रा प्रधान पाठक ,श्री बुधेश्वर कुमार कश्यप संकुल समन्वयक,श्री विजय कश्यप शिक्षक ,श्री राजेश केसरवानी शिक्षक और श्री कमल किशोर देवांगन शिक्षक ने अपना उदबोधन दिया और बच्चो को मोटिवेट किया।
सलिहघाट स्कूल स्टाफ पुष्पेंद्र खूंटे और सीमा शशि द्वारा मॉडल प्रदर्शनी के आयोजन में अपना विशेष योगदान दिया।