
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड…
कोंडागांव : कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से शालाओं में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को समय पर स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिल सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी ने जिले के उन सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है, जिन्होंने अब तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है।
वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें, जिससे उन्हें उपचार के समय योजनांतर्गत सभी सुविधाएं मिल सके।

प्रज्ञा 24 न्यूज़ अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे भी ऐसे ही न्यूज़ और हर अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा।









