छत्तीसगढ़बलौदा बाज़ार
स्कूली बच्चों को फेयरवेल पार्टी मनाना पड़ा महंगा, नाराज प्राचार्य ने लिया बड़ा एक्शन, 104 छात्र सस्पेंड

बलौदाबाजार। CG NEWS : स्कूलों के नियम कायदों को ठेंगा दिखाकर फेयरवेल पार्टी मनाना स्कूली बच्चों को महंगा पड़ गया। भाटापारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने छात्रों पर बड़ा एक्शन लेते हुए 104 छात्रों को 14 जनवरी तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक प्राचार्य केशव देवांगन ने बच्चों को निलंबन का आदेश जारी किया है। कक्षा 11 और 12वीं के बच्चों द्वारा स्कूल परिसर के बाहर होटल में फेयरवेल पार्टी किया था। इस मामले में नाराज प्राचार्य ने छात्रों पर बड़ा एक्शन लेते हुए निलंबन का आदेश जारी किया था। कक्षा 11 और 12वीं के 104 बच्चों को 14 तारीख तक निलंबित करने का आदेश कर दिया है।