कांकेरछत्तीसगढ़

सरपंच संघ व जिला निर्माण समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कांकेर। CG NEWS : जिले के अंतागढ़ ब्लाक के सरपंच संघ व जिला निर्माण समिति द्वारा अंतागढ़ को जिला बनाने का निवेदन करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर अंतागढ़ को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करते हुए कहा गया है कि आपके आशीर्वाद से अन्तागढ़ में अपर कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय की पदस्थापना हुई है, जिसके लिए हम सभी क्षेत्रवासी आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। वहीं आने वाले भविष्य में जब भी नए जिले का निर्माण किया जाता है तो अन्तगढ़ को ही जिला बनाया जाय, ऐसी आशा आप से करते हैं।

चूंकि हाल फिलहाल में भानुप्रतापपुर में उपचुनाव को देखते हुए भानुप्रतापपुर को जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है जिसका हम अन्तागढ़ क्षेत्रवासी पुरजोर विरोध करते हैं। क्योंकि पिछले कई वर्षों से हम सभी क्षेत्रवासी अन्तागढ़ जिला बनाने को लेकर संघर्षरत, इसके अलावा अन्तागढ़ का एक समृद्ध ऐतिहासिक साँस्कृतिक इतिहास है। ब्रिटिशकालीन तहसील होने के साथ ही खनिज संपदा वन संपदा से संपन्न है। वहीं कोयलीबेड़ा आमाबेड़ा परलकोट जैसे अंदरूनी क्षेत्र के गांवों को अंतागढ़ के जिला बनने से बहुत ही सुविधा होगी वहीं सभी ब्लाक मुख्यालय लगभग 30 किलोमीटर की दूरी में सिमटकर रह जाएगी जिससे प्रत्येक क्षेत्र के आम जनता को जिला मुख्यालय पहुंचने असानी हो जाएगी। इन्हीं सभी पहलुओं पर गौर करते हुए अन्तागढ़ को ही जिला बनाने की मांग सरपंच सचिव व क्षेत्रवासियों ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button