
हरेन्द्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओपीएस लागू होने के बाद कर्मचारियांे को एनपीएस या फिर ओपीएस के लिए विकल्प पत्र भरने कहा गया था। जिन शिक्षकों ने विकल्प पत्र नहीं भरा है, कई जगह उनपर कार्रवाई की जा रही है और उनका वेतन रोका जा रहा है। इसे लेकर कोरबा कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है।
कोरबा कलेक्टर ने इसे लेकर निर्देश जारी कर सभी डीडीओ को निर्देशित किया है कि जिन शिक्षकों ने विकल्प चयन नहीं किया है, उनका वेतन नहीं रोका जायेगा।