साईं पब्लिक स्कूल भटगांव मे आज शाला प्रवेश उत्सव एवं गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया

के पी पटेल भटगांव / बिलाईगढ़ – साईं पब्लिक स्कूल भटगांव मे आज स्कूल प्रवेश उत्सव एवं गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सभी बच्चों, पालको एवं अतिथियों के उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहाँ सर्व प्रथम माँ सरस्वती, भारत माता एवं गुरुजनों का विधिवत पूजा अर्चना किया गया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. सरिता भारती, विशिष्ट अतिथि जिला सदस्य प्रतिनिधि शिव भारती, पार्षद श्रीमती नवीन वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि संजीव साहू, नोडल अधिकारी सुशील गुप्ता, शिक्षक कमलेश साहू का स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनके अतिथ्य मे कार्यक्रम को संपन्न किया गया.
वहीं पार्षद नवीन वैष्णव जी, पार्षद प्रतिनिधि संजू साहू जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव भारती, नोडल अधिकारी सुशील गुप्ता, जी. एस धी वर सर जी, कमलेश साहू सर उपस्थित रहें.
सभी अतिथियों के हाथों से सभी बच्चों को पेन, पेंसिल एवं कॉपी प्रदान किया गया तथा मिठाई खिलाकर सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ने, प्रतिदिन स्कूल आने और पढ़ लिखकर अपने माँ बाप का नाम रौशन करते हुए करियर बनाने के लिये उत्साहवर्धन किये.
जिला पंचायत सदस्य मा. सरिता भारती जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा आपके करियर बनाने की पहली सीढ़ी है इसलिए सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आना है और अपने परिश्रम से अच्छे से पढ़ाई करके डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अधिकारी बनकर अपने देश की सेवा करना हैं.
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राचार्य के. पी. पटेल सर, सह प्राचार्य प्रमोदिनी पटेल स्टॉफ मे माघवेंद्र लोधी सर, सविता बघेल मैम, सोमिया यादव मैम, मधु यादव मैम, जे. सी. सर, सिखा नाग, स्मिता नाग का भरपूर सहयोग रहा. वहीं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संचालक नमिता यादव एवं सह संचालक अरुण यादव ने स्टॉफ के कार्य को सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये और सभी का आभार प्रगट किये.