
कोण्डागांव: Recruitment under MGNREGA in CG, Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मनरेगा अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 3 जून तक आवेदन मंगाए गए है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट या डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव में आवेदन कर सकते है. बता दे कि, कुल 12 पदों पर भर्ती होगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
Recruitment under MGNREGA in CG, Kondagaon: कार्यालय जिला पंचायत कोण्डागांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत स्तर पर रिक्त 12 संविदा पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।
- कार्यक्रम अधिकारी के 01 पद
- सहायक प्रोग्रामर के 01 पद
- तकनीकी सहायक के 10 पद
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपना आवेदन 03 जून सायं 05 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव को प्रेसित कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। किसी भी संदेह या भ्रम की स्थिति में कार्यालयीन ईमेल आईडी apo.zpkondagaon@gmail.com अथावा स्वयं कार्यालय में उपस्थित हो कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।