विद्युत् विभाग के ठेकेदार के लापरवाही से बिजली उपभोक्ता परेशान, बिजली बिल भुगतान के बाद भी फिर जुड़कर आ रहे हैं बिल,
विद्युत् विभाग के ठेकेदार के लापरवाही से बिजली उपभोक्ता परेशान, बिजली बिल भुगतान के बाद भी फिर जुड़कर आ रहे हैं बिल,
बलौदाबाजार : जिले के नगर पंचायत भटगांव मे विद्युत् विभाग के ठेकेदार क़ी पोल खुलती नजर आ रही है. लगातार 2-3 महीनों से उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान कार्यालय मे करने के बौजूद पुराना बैलेंस जुड़कर फिर से बिल थमा दिया जा रहा है. इससे कहीं न कहीं कर्मचारियों एवं बिल विभाग के ठेकेदारों क़ी लापरवाही दिख रहा है। जो पढ़े लिखें व्यक्ति है उनके कहने और शिकायत करने पर सुधार किया जा रहा है लेकिन ऐसे भी कई व्यक्ति है जो बिल को ठीक ढंग से देख नहीं पा रहे है। और जिसका पुराना बिल गुम गया है उनका भगवान मालिक है. उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत् विभाग को लेकर कई शिकायत है लेकिन किसी अधिकारी द्वारा समस्या का कोई हल नहीं किया जा रहा है.
पिछले माह का बिल
इस व्यक्ति द्वारा पिछले महीने के बिल मे सुधार करके 1190 रुपये भुगतान किया गया है जो इस माह फिर जुड़कर 2080 रुपये आया है जबकि 401 रुपये आना था। शिकायत करने पर पुनः सुधारकर 401 रुपये ही भुगतान होगा लेकिन ये समस्या कब तक होगा। जो जागरूक है आवाज उठा सकते है उनके लिए कोई दिक्क़त नहीं है लेकिन कई मध्यम एवं गरीब परिवार के लिए बड़ी समस्या है।
इस सम्बन्ध मे उच्च अधिकारियो से संपर्क करने पर बताया कि ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे जो बिल का भुगतान होने के बाद भी विद्युत् विभाग के रुपये को सही समय जमा नहीं कर पा रहे हैं।