छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में फिर IT की रेड से मचा हड़कंप, रायपुर सहित कई जिलों के 20 ठिकानों पर खंगाले जा रहे दस्तावेज, खुलेगा बड़ा राज

हरेन्द्र बघेल रायपुर। CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में आयकर विभाग की दबिश से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह धनकुबेरों के करीब 20 ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत कई जिलो में रेड मारकर टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इस बार आयकर की रडार पर बिल्डर, ट्रासपोर्टर्स समेत कई सप्लायर आए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आयकर विभाग ने आज तड़के सुबह फिर एक बार दबिश देकर सभी को चौका दिया, खबर है कि इनकम टैक्स (IT) ने बिप्ल बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (Bipl bansal infra pvt ltd) ग्रुप के मालिक जयदीप बंसल के रायपुर के घर और दफ्तर, स्वस्तिक समूह (सुनील साहू), सहेली ज्वैलर्स भिलाई और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में रेड मारी है, फिलहाल इस खबर की कभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, यह खबर हमारे सूत्रों से मिली है, वहीँ खबर ये भी है कि करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियों ने करीब 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button