
हरेन्द्र बघेल रायपुर। CGPSC Gherav Today: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में नेताओं और उच्च अधिकारियों के बेटे-बेटियों के टॉप करने पर भाजपा ने सवाल उठाया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर आज भाजपा युमा मोर्चा लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करने वाली है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोक सेवा आयोग की हाल ही घोषित चयन सूची को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल 18 मई को भाजयुमो लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करेगी।
प्रदेश सरकार युवाओं को दिखा रही ठेंगाः साव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि पीएससी की घोषित चयन सूची को लेकर प्रदेश के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो गया है कि यह छत्तीसगढ़ के युवा प्रतिभाओं के साथ सीधी-सीधी धोखाधड़ी है, छल है, अन्याय है। साव ने कहा कि रात-दिन पुरुषार्थ करने वाले प्रदेश के युवा अपने उज्ज्वल भविष्य की रचना कर जीवन को संवारने के लिए परिश्रम करते हैं, उन्हें प्रदेश सरकार ने ठेंगा दिखाने का काम किया है।+
ABVP के कार्यकर्ता भी करेंगे प्रदर्शन
इस मामले को लेकर ABVP रायपुर द्वारा भी 18 मई को धरना स्थल बुढ़ा तालाब के पास प्रदर्शन करेंगे. कायकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, CGPSC छात्रों के साथ अन्याय कर रहा है, इसके विरोध में आंदोलन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।
