छत्तीसगढ़
10वीं में प्रियांशी सोनी तो 12वीं में शुभ छाबड़ा टॉपर


UPMSP UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 25 अप्रैल को यानी आज कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डिजिलॉकर पर भी जारी किया गया है।
UPMSP UP Board Result 2023: इस बार हाई स्कूल में कुल पंजीकृत में से 13,16,487 छात्र पास हुए हैं।

वहीं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 27,69,258 बच्चों ने किया था पंजीकरण। हाई स्कूल 89.76 प्रतिशत पास हुए हैं जबकि उच्च माध्यमिक में 75.52 प्रतिशत पास हुए।
UP Board Result: 12वीं में शुभ छाबड़ा बने स्टेट टॉपर, सौरभ गंगवाल दूसरे तो अनामिका तीसरे स्थान पर रही हैं। हाईस्कूल यानि 10वीं में प्रियांशी सोनी टॉपर रही. दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते है.





