
धनन्जय पटेल धमतरी। Head Master Suspended: धमतरी जिले के ग्राम कोकड़ी प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधानपाठक कमल नारायण सोनवानी को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं पास में स्थित पत्थर खदान को भी सील कर दिया गया है।
पूरा मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक शाला कोकड़ी से 500 मीटर दूर संचालित पत्थर खदान में ब्लास्ट होने से पत्थर का टूकड़ा स्कूल की एक छात्रा के सिर पर लग गया जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। छात्रा रागनी ध्रुव को समय पर अस्पताल नहीं पहुँचाया गया और ना ही घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।+
वहीं पत्थर खदान के खिलाफ कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज भी नहीं कराया गया। शिक्षक की इस लापरवाही के चलते डीईओ ब्रजेश बाजपेई ने शिक्षक कमल नारायण सोनवानी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने पत्थर खदान को सील कर दिया है। खदान में चल रहे 2 अवैध क्रेशर मशीन को भी सील किया गया है।