छत्तीसगढ़

पुलिस की लग गई लॉटरी! 20 हजार चोरी के मामले में हाथ लगे 41 लाख, मालिक की हो रही तलाश

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे चोरी के मामले का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप यह कहेंगे कि पुलिस की तो लॉटरी लग गई. जी हाँ कुछ ऐसा ही बिलासपुर पुलिस के साथ हुआ है. पुलिस जिसे छोटी सी चोरी समझकर जाँच कर रही थी उस छोटी चोरी में पुलिस को खजाना मिल गया है. अब पुलिस इस उलझन में फंस गई है कि ये खजाना किसका है और किसे दे।

प्रार्थी महिला ने 20 हजार नगदी और जेवरात के चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई

दरअसल 21 मई को प्राथी सरोजनी साहू ने सिविल लाइन थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पूरे परिवार के साथ सुबह 11 बजे बबल्स वाटर पार्क घूमने गए हुवे थे इस दौरान उनके पड़ोसी का फोन आया कि तुम्हारे घर मे चोरी हो गया है. इस पर घर आकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी भी खुली थी अलमारी से नगदी और सोने चाँदी के जेवरात अज्ञात लोगों द्वारा चोरी ले गए है. प्राथी महिला ने पुलिस रिपोर्ट में यह लिखाया की उसके घर से 20 हजार नगदी और सोने चाँदी के जेवरात की चोरी हुई है।

सगी बहन ने रची थी चोरी की साजिश, बहन समेत 7 लोग गिरफ्तार

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई थी. पुलिस मामले में जांच कर रही थी, इसी बीच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को कुछ संदेहियों का पता चला की प्रार्थिया की सगी बहन रूकमणि ने ही इस चोरी पूरी साजिश रची थी.

आरोपी बहन ने इस चोरी में अन्य 8 युवकों को भी इस साजिश में शामिल किया था. बिलासपुर पुलिस ने इस चोरी के मामले में अलग- अलग जगहों में दबिश देते हुए महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार है पुलिस को उम्मीद है उन फरार आरोपियों से भी और मोटी रक़म की बरामदगी हो सकता है।

20 हजार की चोरी के मामले में उन चोरों से पुलिस को मिले 41 लाख

अब इस चोरी के खुलासे के बाद एक नया ट्विस्ट आता है कि जिस प्रार्थी महिला ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर में 20 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए थे, उसी चोरों से बिलासपुर पुलिस ने 41 लाख 20 हजार नगदी और 3 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए. आरोपियों का कहना है कि यह सारी चोरी उसी घर से की गई थी अब सोचने वाली बात यह है कि प्रार्थी ने केवल 20 हजार नकदी और सोने चांदी के जेवरात की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराएं थी तो अब सवाल ये उठता है कि चोरों से बरामद किए गए ये लाखों रुपए किसका है।

पुलिस अब 41 लाख के असली मालिक की तलाश में जुटी

बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि इस चोरी के मामले में एक महिला समेत 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. दो लोग अब भी फरार है. इन चोरों के पास से 41 लाख 20 हजार नगदी और सोने- चाँदी जेवरात बरामद किए गए है. और आगे मामले की जाँच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती है और उसका पति भी पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है. लिहाजा पुलिस को आशंका है पैसा किसी ठेकेदार, अधिकारी व व्यापारी का हो सकता है. पुलिस ने बाकी के रकम को अलग से जप्त कर विवेचना में ले लिया है. पुलिस अब यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर 41 लाख रूपये का असल मालिक कौन है? और उसके पास इतना बड़ा रकम कहां से आया. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button