
हरेंद्र बघेल रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ तिल्दा ब्लॉक में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। पिता हाथ में धारदार हथियार लेकर उसकी मां से मारपीट कर रहा था। तभी बेटा अपने साथियों के साथ पिता को समझाने घर पहुंचा। जिसके बाद बेटे ने उसी हथियार से पिता पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नेवरा थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि घटना रजिया ग्राम पंचायत की है। यहां रहने वाले मृतक चोवाराम निषाद रात्रि घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था व धारदार हथियार रखा हुआ था। उसी से अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था।
मृतक की पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर मृतक का बेटा नीरज निषाद अपने भाई व दोस्त के साथ झगड़ा को छुड़ाने पंहुचा। बीच-बचाव करने पहुंचे अपने पुत्र नीरज से भी मृतक ने मारपीट की, जिससे नीरज को भी चोटें आई, फिर गुस्साए आरोपी नीरज ने उसी धारदार हथियार से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, बाद में लहूलुहान पति-पत्नी और पुत्र तीनो घायलों को तिल्दा अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था। जहाँ पति चोवाराम निषाद की मृत्यु हो गई। पत्नी गंभीर अवस्था मे है पर उपचार के दौरान आज उसे तिल्दा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, वहीँ मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
