नगर के विभिन्न वार्डों में होगा पेयजल के लिए पाइप लाइन विस्तार कार्य- प्रवेश दुबे


के पी पटेल भटगांव,,, नगर पंचायत भटगांव के 1 से लेकर 15 तक वार्डों में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन विस्तार का कार्य लागत ₹4800000 की स्वीकृति प्राप्त हुई है नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने बताया कि महानदी से जल आवर्धन योजना अंतर्गत नगर में जो पेयजल की आपूर्ति हो रही है उसमें नगर के 1 से लेकर 15 वार्ड तक में कुछ हिस्सों में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो पाया था जिसके लिए नगर पंचायत परिषद भटगांव द्वारा प्रस्ताव पारित कर पाइप लाइन विस्तार हेतु प्राक्कलन तैयार कर शासन से मांग किया गया था जिसमें पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन विस्तार कार्य के लिए 48 लाख ₹35000 कि स्वीकृति प्राप्त हुई है प्रवेश दुबे ने बताया कि बहुत जल्द निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत नगर में पाइप लाइन विस्तार का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे उन क्षेत्रों में जहां पाइपलाइन नहीं पहुंचने के कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी उन सभी वार्डों में पाइपलाइन विस्तार के कार्य पूर्ण हो पाएगा और अंतिम छोर तक महानदी से स्वच्छ पेयजल आम लोगों तक पहुंचेगा प्रवेश दुबे ने उक्त स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया और क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय राय के प्रति आभार व्यक्त करते होते हुए कहां की नगर के सभी वार्डों तक पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन विस्तार का कार्य नगर के लिए एक उपलब्धि का कार्य है

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के परिषद और नगर पंचायत अधिकारी की सक्रियता की वजह से नगर में कदम दर कदम विकास कार्य देखने को मिल रहा है पिछले कुछ सालों की विकास कार्यों की समीक्षा किया जाए तो वर्तमान में नगर पंचायत द्वारा जिस तरह से विकास कार्यों को प्राथमिकता दिया जा रहा है वह प्रशंसनीय है। आमजनों की बुनियादी सुविधाएं के लिए नगर पंचायत द्वारा कई योजनाएं प्रस्तावित है जो आने वाले समय में नगरवासियों को देखने को मिल सकता है वर्तमान में आम लोगों के लिए जो विकास कार्य किया जा रहा है जिससे आम लोग काफी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।





