छत्तीसगढ़भिलाई

लोगों ने हंगामा किया, बोले-ऐसे लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज हो, थाने का घेराव और नारेबाजी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भारत का संविधान लिखे बोर्ड में कालिख पोतने का मामला सामने आया है। इस बात को लेकर बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य नाराज लोगों ने जीआरपी चौकी का घेराव किया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

एएसपी दुर्ग संजय ध्रुव ने बताया कि जीआरपी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेल नगर में बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के चलते नव निर्मित संविधान चौक को सजाया गया था। यहां बड़े बड़े बोर्ड लगाकर भारत का संविधान लिखा गया था। बीती रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने संविधान चौक पर लगे बोर्ड पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं उन्होंने बोर्ड में अश्लील शब्द लिख दिया है।

इस बात की जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर वादी लोगों ने जीआरपी चौकी में मामले की शिकायत की। मामला बढ़ने पर उन्होंने जीआरपी चौकी का घेराव किया और नारेबाजी की।

सीएम हाउस पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
जीआरपी चौकी में घेराव करने के बाद सभी लोग भिलाई तीन स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने यहां एसडीओपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सुप्रिय टेंबुलेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग ने बताया कि सभी लोगों ने मांग की है कि संविधान लिखे बोर्ड में कालिख पोतकर भारत के संविधा के साथ-साथ उसके रचइता बाबा साहेब का भी अपमान किया गया है। इसलिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button