छत्तीसगढ़रायपुर

बुढ़ापारा धरना स्थल को हटाने की मांग पर सड़क पर उतरे लोग, सराफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

 

हरेन्द्र बघेल रायपुर : RAIPUR NEWS : राजधानी में आज बुढ़ापारा धरना स्थल को हटाए जाने की मांग को लेकर सराफा एसोसिएशन एवं सदर बाजार व्यापारी संघ के द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन की तर्ज पर रैली निकालकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम में सराफा एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। लगातार धरना स्थल को हटाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों और स्कूल कालेज के पेरेंट्स एवं आम जनता द्वारा अपनी परेशानी की सभी सीमा पार होने के कारण अब यह आंदोलन जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है।

अलग-अलग व्यापारी संघ स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले के परिजन विभिन्न दुकानदार एवं जनप्रतिनिधि तथा जनता लगातार इस मांग को व्यापक समर्थन अपने घरों से निकलकर दे रहे है। सभी परिस्थितियों से थक चुके लोग जब तक धरना स्थल का स्थान परिवर्तित नहीं किया जाता। तब तक शांतिपूर्ण ढंग से जिस प्रकार गांधी जी के अलग-अलग प्रकार के आंदोलन के माध्यम से अंततः सत्य की जीत हुई। उसी प्रकार हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला प्रशासन को अविलंब निर्देश देकर उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण करेंगे।

आज के प्रदर्शन में नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटडिया, कन्हैया अग्रवाल ,जितेंद्र अग्रवाल, एम आई सी सदस्य ,मुकेश कंदोई भाजपा पार्षद प्रतिनिधि नवीन चंद्राकर, संजय पारख, उत्तम गोलछा, हरख मालू , नरेंद्र दुग्गर महावीर मालू , हरीश डागा संजय कानूगा ,ललित नौलखा, जितेंद्र गोलछा, दिलीप टाटिया ,अमर बरलोटा ,संदीप मुकीम शांतिलाल बोथरा सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित होकर प्रदर्शन में भाग लेकर धरना स्थल को हटाए जाने की मांग की।

प्रमोद दुबे ने बताया कि दुकानदार व्यापारी संघ के सदस्य गण, स्कूल कॉलेज के बच्चे, उनके परिजन एवं आम जनता हर स्थिति से धरना स्थल को हटाए जाने हेतु कमर कस ली है। कल टिल्लू चौक के समक्ष वहां के व्यापारियों एवं आम जनता द्वारा प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button