
हरेन्द्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “मुख्यमंत्री मितान योजना” के तहत PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है. अब आम आदमी घर बैठे पैन कार्ड बनवा सकते है. मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर एक और नई शुरुआत की जानकारी दी, साथ ट्वीट कर लिखा – छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं। अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।
बस एक फोन करने पर घर पहुँचेंगे मितान। टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके ले सकते हैं सुविधा। अभी पैन कार्ड के लिए सीए या फिर चॉइस सेंटरों का लगाना पड़ता था चक्कर। अब घर बैठे बन जाएगा पैन कार्ड। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे बनेगा पैन कार्ड।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1604333879640264704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1604333879640264704%7Ctwgr%5E33e6d801edbb3f71bfaa66ec858f020f97eec346%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fgrandnews.in%2F2022%2F12%2F18%2Fcg-news-in-chhattisgarh-pan-card-will-be-m%2F