छत्तीसगढ़भिलाई

सड़क दुर्घटना में स्मृति नगर चौकी प्रभारी की दर्दनाक मौत, खडे़ ट्रक मे जा घुसी बाईक

भिलाई। कल देर रात सुपेला थाना के अंतर्गत स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज सिंह देशमुख की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह बहुत ही दुःख की बात है वे रविवार रात ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर राजनांदगांव जा रहे थे तभी अचानक सोमनी थाना क्षेत्र के पास टोल प्लाजा के किनारे खड़े ट्रक के पीछे उनकी बाईक जा घुसी। उनके सिर में अधिक चोट आने व खून बहने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक युवरात देशमुख का परिवार राजनांदगांव में ही रहता है। उनका घर भिलाई है। भिलाई से अधिक दूरी न होने के चलते वे अक्सर भिलाई से राजनांदगांव बाइक से जाया करते थे।कल भी काम खत्म करते रात 11 बजे गया था, वे बाइक क्रमांक सीजी 07 बीवाय 9537 से राजनांदगांव के लिए निकले थे।

रात लगभग11:30 बजे सोमनी थाने के पास वो सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाए और उनकी बाइक पीछे से उसमें घुस गई। बाईक अधिक स्पीड में सीधे ट्रक से टकराई जिससे उनका हेलमेट भी टूट गया। सिर और चेहरे में गहरी चोट आई। सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस ने उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान रात्रि 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। युवराज दुर्ग पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थे। उनकी कार्य क्षमता और तेज पुलिसिंग के चलते ही उन्हें दुर्ग जिले का सबसे संवेदनशील और पॉश कालोनी क्षेत्र में स्थित स्मृति नगर चौकी का प्रभार दिया गया था।

चौकी में रहते हुए युवराज ने सिंगर की किडनैपिंग, महादेव एप सहित कई बड़े मामलों को सुलझाने में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया था। स्मृति नगर चौकी में रहते हुए युवराज दूसरी बार सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं। चौकी ज्वाइन करने के कुछ महीने बाद ही उन्हें एक आटो वाले ने टक्कर मार दी थी। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में उन्हें लाल बहादुर शास्त्री आस्पताल ले जाया गया। कुछ दिन के उपचार के बाद वे ठीक हो गए थे। इस हादसे पर एसपी दुर्ग ने कहा कि दुर्ग पुलिस ने एक अच्छा पुलिस अधिकारी खो दिया है। युवराज का कार्य काफी सराहनीय था। उसने कई बड़े मामले साल्व किए थे। जिला पुलिस उनके निधन से आहत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button