छत्तीसगढ़

संकुल केंद्र धारासीव में FLN को थीम बनाकर संकुल स्तरीय TLM प्रदर्शनीय का आयोजन


संकुल के प्रत्येक शाला से रोचक एवं प्रभावी TLM बनाकर लाया गया। इसके लिए सभी शिक्षक साथी धन्यवाद और प्रशंसा के पात्र हैं।
संकुल प्राचार्य श्री आर डी साहू जी के द्वारा TLM का अवलोकन किया गया, TLM की उपादेयता, सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका, उपयोगिता में आसानी, रख- रखाव एवं लंबी अवधी तक उपयोग कर सकने की क्षमता आदि को ध्यान में रखते हुए बेस्ट TLM का चयन किया गया जो मूलभूत भाषाई और गणितीय कौशल पर आधारित था।
*बेस्ट प्रथम PS ठाकुरदिया*
*बेस्ट द्वितीय PS दर्राभाठा*
**बेस्ट तृतीय MS रिकोटार*

बेस्ट प्रथम स्थान प्राप्त TLM संकुल केंद्र धारासीव के प्रतिनिधित्व करते हुए 17/10/22 को कन्या मिडिल स्कूल भटगाँव में आयोजित होने वाली विकासखण्ड स्तरीय TLM प्रदर्शनीय में अपने TLM के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button