14 फरवरी को बिलाईगढ़ के सभी स्कूलो मे बसंत पंचमी पर्व एवं मातृ-पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाये

14 फरवरी को बिलाईगढ़ के सभी स्कूलो मे बसंत पंचमी पर्व एवं मातृ-पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाये
भटगांव – दिनांक 14 फरवरी को सभी स्कूलो मे विद्या दायिनी मां सरस्वती के जन्मोत्सव का पर्व बसंत पंचमी एवं मातृ-पितृ पूजन दिवस धूम से मनाया गया. जहाँ कई स्कूलो मे हवन यज्ञ कर पूजा माता पिता एवं सरस्वती देवी की पूजा अर्चना किया गया तो कई स्कूलो मे बच्चों एवं पालक के लिये विशेष कार्यक्रम करके यह पर्व मनाया गया.
वहीँ नगर भटगांव के सभी शासकीय विद्यालयों सहित लोटस पब्लिक स्कूल, साईं न्यू पब्लिक स्कूल, करियर पॉइंट नेशनल स्कूल, शांभवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर इत्यादि निजी स्कूलो मे विशेष कार्यक्रम करके आज के पर्व को धूम धाम से मनाया गया. जहाँ साईं न्यू पब्लिक स्कूल मे सरस्वती देवी का पूजा अर्चना करके हवन यज्ञ किया गया तत्पश्चात मातृ पितृदिवस का कार्यक्रम किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल रहे.जहाँ उनके द्वारा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पार्टिसिपेट करने वाले सभी बच्चों को पुरुस्कार एवं शील्ड प्रदान किये एवं आज आये हुये पालको को भी शील्ड देकर सम्मानित किये.वहीँ करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे सरस्वती माता का मूर्ति स्थापित करके विधि वत पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात मातृ पितृ दिवस का कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
संकुल केंद्र धारासीव के सभी विद्यालयों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संकुल केंद्र धारासीव के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला धारासीव के संस्था प्रमुखों श्री आर डी साहू,श्री मानेष पाड़े,श्री प्रदीप कुमार केशरवानी एवं संकुल समन्वयक श्री मनोज कुमार कश्यप की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुई।
मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला डोकरीडीह में प्रधान पाठक श्रीमती साधमति मिरी एवं श्री चौथराम कैवर्त जी की गरिमामयी उपस्थिति में पुजन संपन्न हुआ । मिडिल एवं प्राथमिक शाला रिकोटार में भी भव्य रूप से मातृ-पितृ दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। प्रधान पाठक श्री फणेन्द्र सिंह नेताम और बिन्देश्वरी साहू की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुई। संकुल केंद्र धारासीव के शेष विद्यालयों प्राथमिक शाला दर्राभाठा, जमनार, ठाकुरदिया और चंदलीडीह में क्रमशः प्रधान पाठक श्री राम कुमार पटेल,श्रीमती दिप्ती भट्ट,श्री टीकाराम साहू एवं अशोक कुमार पटेल जी की उपस्थिति में पुजन संपन्न हुआ।