बलौदा बाज़ारमुख्य खबर

उप पंजीयक कार्यालय की 15 वर्षों से लंबित मांग एकबार फिर उठा

उप पंजीयक कार्यालय की 15 वर्षों से लंबित मांग एकबार फिर उठा

भटगांव- बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव के पुरानी लंबित मांग उपपंजीयक कार्यालय एक बार फिर उठने लगी हैं. जनप्रतिनिधियों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 15 साल पहले नगर पंचायत भटगांव के जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों द्वारा स्टेटबैंक व उपपंजीयक कार्यालय रजिस्ट्रार आफिस की मांग की गई थी. जिस पर मौजूदा सरकार ने संज्ञान में लेकर उपपंजीयक रजिस्ट्री कार्यालय के लिए स्थान का निरीक्षण कर अवगत कराने का आदेश जारी किया था . ततपश्चात आदेश पर तत्कालिक रहे तहसीलदार एस एल सिन्हा ने स्थान का मौका निरीक्षण कर प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को भेज दिया था जो आज तक अधर में लटका पड़ा हैं।

अब छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की सरकार बन जाने के बाद एक बार फिर इस लंबित मांग की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक सहित पार्षद, एल्डरमैन और काँग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नेमीचंद केशरवानी ने क्षेत्र के किसानों और लोगों को होने वाले समस्या से अवगत कराते हुए कहाकि बिलाईगढ़…भटगांव से 13 किलोमीटर दूर हैं.और सरसीवा 30-35किलोमीटर दूर है। जिनके वजह से सरसींवा क्षेत्र और भटगांव क्षेत्र के किसान सहित आम नागरिको को जमीन खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री के लिए बिलाईगढ़ आना जाना करते हैं. जिनसे किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और रजिस्ट्री के लिए कई दिनों तक रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो जाते हैं। कई दिनों के बाद बड़ी मुश्किल से रजिस्ट्री का काम होता हैं। वहीं सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से जनप्रतिनिधियों ने विनती करते…भटगांव में उपपंजीयक रजिस्ट्री कार्यालय स्थापित करने की पुनः मांग की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!