

भिलाई। मुंबई-कोलकाता नेशनल हाइवे 6 दुर्ग और रायपुर के बीच मौत का हाइवे बन चुका है. रविवार को चरोदा के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास दो बड़े सड़क हादसे हुए. दोनों हादसों में दो लोगों को जहां मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने दोनों का शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया है, वहीं घायल को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पहली दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसमें सवाल चालक की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, ठाकुर प्रसाद अपनी बाइक CG 08 AL 6876 से रायपुर की तरफ जा रहा था. रविवार सुबह करीब 10.45 बजे चरोदा GRP थाने के पास नेशनल हाइवे के किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में ठाकुर प्रसाद और उसके पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलते ही भिलाई-3 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत घायलों को सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में ठाकुर प्रसाद की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है. भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि 52 वर्षीय ठाकुर प्रसाद साहू पिता पुहुप सिंह साहू राजनांदगांव जिला अंतर्गत उरई डबरी गांव कारहने वाला था.





