छत्तीसगढ़
सनसाइन स्कूल की बस पलटी, 15 बच्चे हुए घायल, 5 की हालत गंभीर…

सक्ति. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई है. ये वैन सनसाइन स्कूल की बताई जा रही है. घटना में बच्चे 15 घायल हुए हैं. वहीं 5 गंभीर बताए जा रहे हैं. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि, ड्राइवर की लापरवाही से परसा(फगुरम)पेट्रोल पंप के पास स्कूल से घर जाते वक्त स्कूली वैन पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस में घायल स्कूली बच्चों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र खरसिया और रायगढ़ ले जाया गया है. वहीं घटना के तुंरत बाद से स्कूल संचालक फरार है.