मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

चार दिवसीय डीआरजी ट्रेनिंग का आयोजन डाइट महासमुंद में सम्पन्न हुआ*

*चार दिवसीय डीआरजी ट्रेनिंग का आयोजन डाइट महासमुंद में सम्पन्न हुआ*

बसना – 4 दिवसीय डीआरजी ट्रेनिंग का आयोजन, बच्चों को भाषाई ज्ञान और संख्यात्मक ज्ञानों को समझाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सामंत सर, संचालक सतीश नायर, सयुक्त संचालक नंदू सिन्हा, डाइट प्राचार्य मीणा पाणीग्राही, अरुण प्रधान वरिष्ठ व्याख्याता, राजेश चंद्राकर व्याख्याता, ईश्वर चंद्राकर व्याख्याता उपस्थित थे। सभी DRG को प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इस प्रशिक्षण में जिले के 5 विकासखंड से 45 DRG साथी डाइट महासमुंद के आदेश अनुसार राज्य स्तर के SRG साथियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें सम्पा बोस एपीसी, प्रताप नारायण दास, कविता देवांगन, शीला विश्वास, मधु साहू, तोमार वैष्णव और महासमुंद जिले के FLN प्रभारी पाण्डेय के मार्गदर्शन सभी DRG प्रशिक्षणार्थियों बुनियादी साक्षरता अर्थात भाषाई ज्ञान एवं गणितीय समझ अर्थात संख्यात्मक ज्ञान का सरल से सरल समझ बच्चों में किस प्रकार बनाया जाए इसका मार्गदर्शन इस प्रशिक्षण में दिया जा गया है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के विभिन्न योजना FLN एवं नवाजतन के द्वारा बच्चों को किस प्रकार से चुनौती देकर शिक्षा को सरल और सुगम बनाया जा सके इस बात को SRG ग्रुप के द्वारा सरल रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही साथ तीन से आठ वर्ष के आयु के बच्चों को किस प्रकार से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दिया जाए इस पर पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है।

इस ट्रेनिंग को बसना विकासखंड के DRG शरण दास, डिजेन्द्र कुर्रे,वारिश कुमार,प्रफुल साव, सालिक राम टंडन, अमित भोई, प्रकाश सिदार, त्रिलोचन पटेल, शिवकुमार साहू ने चार दिन तक सभी गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने प्रतिवेदन के रूप में बताया की fln के लक्ष्य को जल्दी हासिल कर कमजोर बच्चों को बुनियादी दक्षताओं का प्राप्त कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button