विद्युत दर में वृद्धि बर्दास्त नही.. *युधिष्ठिर नायक

*विद्युत दर में वृद्धि बर्दास्त नही..
*युधिष्ठिर नायक
बिलाईगढ़। भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सरकार, ने छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर, आम नागरिकों में धीरे-धीरे करके, चौथी बार डाका डालने का काम किया है, विद्युत बिल में बेतहाशा वृद्धि कर छत्तीसगढ़ किसानों के, आम जनों के खून पीसने की कमाई में डाका डालना भारतीय जनता पार्टी सरकार की आदत बन चुकी है,
विद्युत बिल में न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान दीपक बैज के निर्देश पर, पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ब्लॉक में विद्युत विभाग कार्यालय की घेराव की जा रही है, और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है, इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी बालोदा बाजार अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे एवं विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरें के मार्गदर्शन में, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान प्रभारी मान. चंदन साहू एवं अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल शाखा चांदन के कार्यालय का घेराव किया गया, और महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन कनिष्ठ यंत्री रामकुमार को सौंपा गया, जहां सैकड़ो आम जन, किसान मजदूर, कार्यकर्ता गण शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाये,
युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने कहा कि, भाजपा सरकार किसानों के साथ भेदभाव करने का काम कर रही है, डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा पार्टी उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में भेदभाव कर रही है, खाद्य पदार्थ में GST लगाना, गैस की दर में वृद्धि, आदि अनेक क्षेत्र में किसान मजदूर को ठगने का काम कर रही हैं l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चंदन साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल के साथ जान मोहम्मद खान, हेमलाल पटेल, नंदकुमार डडसेना, दिगेश यादव, दीपक बंदे, प्रमोद साहू, त्रिलोचन पटेल, मुरली मिश्रा, इतवारी साहू, गोपी साहू, कृष्ण चंद्र पटेल, संत राम बरिहा, विजेंद्र पालेश्वर, रामेश्वर भगत, बसंत श्रीवास, आशीष मिश्रा, सुयश तिवारी, गनपत पटेल, सदानंद पटेल, टीकाराम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, आमजन, किसान मजदूर शामिल होकर सहयोग प्रदान किए, गए