छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
ठाकुर देव विवाह में विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे हुए शामिल*

*ठाकुर देव विवाह में विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे हुए शामिल*
बिलाईगढ़ बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक कविता प्राण लहरे के पति विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे वनांचल क्षेत्र के ग्राम निठोरा के ठाकुर देव विवाह कार्यक्रम में अपने समस्त साथियों के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना किया, और मंडप में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किए,
इसे कार्यक्रम में में विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे के साथ युधिष्ठिर नायक वनांचल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, मुरली मिश्रा, दीपक टंडन, सालिक पटेल, रामकुमार नायक, सुकलाल केवट, आभरण, युगल किशोर, पुष्कर, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन शामिल रहे हैं ।
