
दीपावली छुट्टी पर 26 अक्टूबर क़ो प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे एक दिवसीय करियर गाइडेंस का आयोजन
9 से 12 वीं तक के 30 छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम मे लिया हिस्सा
भटगांव : दीपावली छुट्टी क़ो यादगार बनाने के लिये प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक के. पी. पटेल ने 24 अक्टूबर क़ो रंगोली प्रतियोगिता और 26 अक्टूबर क़ो एक दिवसीय करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पुरे दिवाली छुट्टी पर एक्स्ट्रा क्लासेस भी लगाया गया जहाँ 1 से 12 वीं तक के 60 छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिये. वहीं छात्र व छात्राओं ने पढ़ाई के साथ दीपावली पर्व क़ो धूम धाम मनाये.
विज्ञापन –
21 से 26 अक्टूबर क़ो कोचिंग क्लासेस के साथ 24 अक्टूबर क़ो रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम जहाँ 10 व 12 वीं के छात्र व छात्राओं ने save earth व भ्रूण हत्या पर मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों क़ो जागरूक किये एवं 26 अक्टूबर क़ो करियर गाइडेंस पर सफल व्यक्तियों द्वारा 2 घंटे का सेमिनार रखा गया जो प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक अलग अलग सफल व्यक्तियों द्वारा NEET, PSC, UPSC, CGVYAPAM, NURSING, Engineering, Diploma इत्यादि कोर्सस के बारे मे छात्र एवं छात्राओं क़ो गाइडेंस दिया गया कि कैसे हम अभी से कम्पटीशन की तैयारी करें. लक्ष्य कैसे बनाये, कैसे शासकीय योजनाओं का लाभ लेते हुए पढ़ाई करें. किस प्रकार अपने पढ़ाई के साथ आने वाले इंट्रेस व कम्पटीशन परीक्षा की तैयारी करें. अपने रूचि अनुसार कैसे विषयों का चयन करें इत्यादि पर चर्चा परिचर्चा करते हुए सभी छात्र व छात्राओं क़ो करियर निर्माण सम्बंधित गाइडेंस दिया गया.
वहीं ABEO दिव्य सोनी ने जिला से लेकर ब्लॉक के प्रशासनिक ढांचा क़ो सविस्तार से बताते हुए कहा कि आप सभी स्टूडेंट अधिकारी लेबल तैयारी (PSC / UPSC ) के लिये अभी से जुड़ेंगे तो जल्द ही सफल हो सकते हैं क्योंकि कम्पटीशन बहुत है.वहीं आगे कहा कि जिले का प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर होता है जो जिले का पूरा कमांड सम्हालते है और कानूनी अधिकार के मुख्या पुलिस अधीक्षक होते हैं जो क़ानून की व्यवस्था बनाने मे सहायक होते हैं. इस प्रकार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों मिलकर जिले का पूरा कमांड सम्हालते है जिसके निचे मे और अन्य सहायक अधिकारी होते हैं जो UPSC के द्वारा फाइट करके आते है. वैसे ही ब्लॉक मे ब्लॉक के प्रमुख अधिकारी एस डी एम होता है जिसके अधीनस्थ अन्य विभाग के अधिकारी होते हैं जो PSC के द्वारा फाइट करके आते हैं. बिलासपुर सिम्स मे अध्ययनरत MBBS डॉ. शिवा पटेल सर ने नीट इंटेंस पर फोकस करते हुए कहा कि 12 वीं परीक्षा के बाद भिलाई मे कोचिंग क्लासेस अटेंड करें या घर मे ही ऑनलाइन के माध्यम से 11 व 12 वीं NCRT बुक के अनुसार तैयारी करेंगे तो इंट्रेन्स एग्जाम मे सफल हो सकते हैं जिसे अभी से तैयारी करना पड़ेगा.
वहीं भीम राव अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर से रेडियोग्राफर देवेश पटेल ने 10 वीं 12 वीं के डिप्लोमा के बारे मे बताया जिससे कम खर्च व कम समय मे DIPLOMA करके अच्छे सैलेरी वाले नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.इंजीनियर माघवेंद्र लोधी सर व इंजीनियर के. पी. पटेल सर इंजीनिरिंग के बारे मे विस्तार से बताए.
जहाँ बिलाईगढ़ ब्लॉक के ब्लॉक सहायक शिक्षा अधिकारी दिव्य सोनी सर , बिलासपुर सिम्स मे अध्ययनरत MBBS डॉ. शिवा पटेल सर , भीम राव अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर से रेडियोग्राफर देवेश पटेल , इंजीनियर माघवेंद्र लोधी सर, इंजीनियर के. पी. पटेल सर, प्रमोदिनी मैम, प्रकाश नारंग सर, लता यादव मैम,सोमिया मैम सहित 9 से 12 वीं तक के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें.