कुर्रे दंपत्ति ने दी रजिस्ट्री और डायवर्सन पत्र की गुमशुदगी सूचना

*कुर्रे दंपत्ति ने दी रजिस्ट्री और डायवर्सन पत्र की गुमशुदगी सूचना*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 मार्च 2025/सारंगढ़ तहसील के ग्राम कटेकोनी पोस्ट कुघरी निवासी नीरा कुर्रे और मनीराम कुर्रे (कुर्रे दंपत्ति) ने आम जनता को अपने गुमशुदगी की सूचना देते हुए कहा है कि मैंने ग्राम कुटेला पहनं 60 तहसील सारंगढ़ व जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ स्थित खसरा नं 224/37, 224/1/ख, 225/3, 226, 227/1 एवं 227/3 रकबा 0.014 हेक्टेयर भूमि को शिवकुमार अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल निवासी प्रतापगंज सारंगढ़ एवं दीपक अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल निवासी सदर रोड सारंगढ़ से पंजीकृत विक्रय पत्र के माध्यम से सम्पूर्ण प्रतिफल राशि को अदाकर खरीदा है और उक्त भूमि पर कब्जा भी कर लिया है।
उक्त भूमि से संबंधित विक्रय पत्र की पुस्तक क्र.1 ग्रंथ क्रमांक 7775 के पृष्ठ क्र.172 से 201 पर विलेख क 2555 का पंजीकृत किया तथा उक्त भूमि का विविधत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) सारंगढ़ समक्ष रा.प्र.क्र. 56 अ.-2/2014-15 ग्राम कुटेला पहनं 22 रानिम सारंगढ़ दिनाँक 18/08/2017 एवं राप्रक्र 136 -2/2016-17 ग्राम कुटेला पहनं 22 रानिम सारंगढ़ दिनॉक 18/08/2017 के तहत आवासीय प्रयोजन हेतु व्यपर्वतन किया गया है। उक्त पंजीकृत विक्रय पत्र की मूल प्रति कहीं खो / गुम गया है जिसकी सूचना मेरे द्वारा थाना सारंगढ़ में दे दिया गया है। उक्त रकबा एवं खसरा नंबर का द्वितीय प्रति सत्यापित प्रति रजिस्ट्रार आफिस सारंगढ़ से प्राप्त कर ली हूँ और जिसमें मैं भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोड 0543 सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छग) से हाउसिंग लोन हेतु आवेदन किया हूँ।