छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा* *ओपन परीक्षा बारहवीं के हिंदी प्रश्न पत्र से प्रारंभ*

*छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा*
*ओपन परीक्षा बारहवीं के हिंदी प्रश्न पत्र से प्रारंभ*
*27 मार्च को होगा दसवीं के हिंदी प्रश्न पत्र का परीक्षा*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई स्कूल रायपुर द्वारा 26 मार्च को बारहवीं के हिंदी प्रश्न पत्र से प्रारंभ हुआ है, जो 21 अप्रैल सोमवार को अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र से खत्म होगा। परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक निर्धारित है।
इसी प्रकार 27 मार्च गुरुवार को दसवीं के हिंदी प्रश्न पत्र से परीक्षा प्रारंभ होगा, जो 17 अप्रैल को संस्कृत प्रश्न पत्र के साथ खत्म होगा। परीक्षा का आयोजन सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला आदि स्थानों में किया गया। परीक्षा में परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। ओपन परीक्षा से उन छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश नियमित पढ़ाई नहीं कर पाए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।