मुख्य खबरलोकप्रिय

चंद्रनाहू समाज के प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजन अईरसा रोटी से वजन कर किया गया स्वागत, नये जिलें का अस्तित्व जल्द ही, जल्द बैठेंगे ओएसडी

चंद्रनाहू समाज के प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजन अईरसा रोटी से वजन कर किया गया स्वागत,

नये जिलें का अस्तित्व जल्द ही, जल्द बैठेंगे ओएसडी,

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गौठानों की अहम भूमिका, ग्रामीण आजीविका का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा गौठान,

बलौदाबाजार- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम सलौनीकला के स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित चंद्रनाहू (चंद्रा) विकास महासमिति के 76वाँ वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। इस दौरान गांव के चंद्रनाहू समाज की महिलाओं द्वारा बनाए गए लगभग 100 किलोग्राम समाज की प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजन अईरसा रोटी से वजन कर स्वागत किया गया। श्री बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ग्राम सलौनी कला में चंद्रा समाज के लिए 30 लाख रुपये की समाजिक भवन की स्वीकृति दी है। साथ ही उन्होंने रायपुर अमलीडीह में समाज के भवन हेतु कलेक्टर गाइडलाइंस के 10 प्रतिशत कम दर पर जमीन देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार हेतु जोंक डायवर्सन अर्जुनी का ऊँचाई बढ़ाने हेतु उनका विभागीय परीक्षण करनें के दिए निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए है। उन्होंने आगें कहा जल्द ही सरसींवा बिलाईगढ़ जिले की अस्तित्व एवं नये ओसीडी की नियुक्ति के लिए मंच से सभी को आश्वस्त किया। कार्यक्रम में उन्होंने आगें कहा कि राज्य के अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना,भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रमुख है।

बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने में राज्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए है। हमने इसकी सीटे भी बढ़ाई है। यह एक ऐसा सरकारी स्कूल है जिसमें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों में उत्साह है। राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्रोत प्रारंभ हुए हैं। जिसके पास पहले कोई रोजगार नहीं होता था। वे गोबर बेचकर लाभ कमा रहे हैं। इसी तरह सरकार गोठान योजना के माध्यम से गोधन की रक्षा कर रहा है। गौठान में वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना की पूरे देश में सराहना की जा रही है। गांव की परंपरा को पुनर्जीवित करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है।

योजनाओं को चलाने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने पैरादान के लिए किसानों से आव्हान भी किया कि वह पराली को जलाए नही बल्कि गौठानो में दान करे। खेतों में फसल उत्पादन के लिए वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर बीमारियों से बचा जा सकता है। वर्तमान में खेती के रकबा में वृद्धि हुआ है और इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है,देशी उत्पादों की खरीदी के लिए मूल्य निर्धारित किया जा रहा है.

सभी ब्लाक के दो दो गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने इस मौके पर समाज की सविंधान पुस्तिका का भी विमोचन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता चंद्रनाहू (चंद्रा) विकास महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष रामरतन चंद्रा ने की।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम,संसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्र देव राय,शिशु पाल सोरी राजिम विधायक अमितेश शुक्ल,सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े,जैजपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा समेत सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि समाज के प्रमुख पदाधिकारी गण कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी दीपक झा उपस्थित थे। साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और दूर दराज से आएं चंद्रनाहू समाज के राजप्रधान और पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button