
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. नक्सलियों की नापाक हरकत को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाई है. इलाके में खौफ का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक तर्रेंम थाना में पदस्थ ASI को नक्सलियों ने गोली मारी है. पंचायत भवन के सामने गोलियों की बौछार की है. इस गोलीबारी में पुलिसकर्मी घायल हो गया है.
इस खबर की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एसपी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई है. बासागुड़ा पीएचसी में दाखिल करने की जानकारी मिल रही है.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बासागुड़ा में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी नाइट लैंडिंग हो रही है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई बड़ी अनहोनी की आशंका है.
मोबाइल टॉवर के लोकेशन में टारगेट किए हैं. जहां नेटवर्क आता है, वहां से मोबाइल में बात करने के दौरान हमला हुआ है.