ग्राम खटियापाटी मे संगीतमय 9 दिवसीय श्रीमद भागवत पुराण कथा सम्पन्न

कथा व्यास श्री भानुप्रताप शर्मा जी सकरी बलौदाबाजार रहे
दीपक वर्मा बलौदाबाजार : आज ग्राम पंचायत खटियापाटी मे संगीतमय 9 दिवसीय श्रीमद भागवत पुराण कथा का समापन तुलसी वर्षा, सहत्र धारा के साथ किया गया जहाँ हवन यज्ञ के पश्चात हजारों स्रोताओ के लिये भोजन प्रसाद वितरण किया गया.
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन डॉ भुवनेश्वर प्रसाद पटेल व उत्तम पटेल के माता स्व. नीरा पटेल व उनके पूर्वजो के स्मृति मे किया गया.
सकरी बलौदाबाजार से कथा व्यास श्री भानुप्रताप शर्मा जी का ग्राम खटियापाटी का मे तीसरा भव्य आयोजन रहा.
आज खटियापाटी मे श्रीमदभागवत कथा का अंतिम दिवस था जिसमे पंडित श्री भानुप्रताप शर्मा के द्वारा लोगो को तुलसी वर्षा कराया गया और उसके बाद सहस्त्र धारा कराया गया. कहा जाता है पुरे दस दिन तक कथा सुनने से जैसे परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई वैसे ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. श्री कृष्ण
की बाल लीला से लेकर उसके सखा सुदामा श्री कृष्ण मिलन का उल्लेख है . बच्चे युवा और वृद्ध कृष्ण भक्ति मे ऐसे रमे की नाचने पर अपने आप को रोक नहीं पाए. कल और आज के कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे श्रद्धालुगण उपस्थित होकर कथा का आनंद लिये.कार्यक्रम के 9 वें दिन ग्राम के अधिकांश श्रद्धालुओं व भक्तो ने अपने स्वेच्छा से दान पुण्य किये.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों एवं गांव के लोगों का भरपूर सहयोग रहा.