नहीं रहे मिस्टर नटवरलाल के डायरेक्टर राकेश कुमार:कैंसर से जंग लड़ने के बाद 81 साल की उम्र में हुआ निधन

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ के डायरेक्टर राकेश कुमार का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 10 नवंबर को मुंबई में आखिरी सांस ली। वो कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे और उसकी वजह से पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर ही थे।
मुंबई में होगी प्रेयर मीट
राकेश कुमार की याद में उनकी फैमिली ने आज यानी 13 नवंबर को मुंबई के अंधेरी में एक प्रेयर मीट रखी है। ये प्रेयर मीट शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगी। राकेश कुमार के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहोल है। राकेश अपने पीछे पत्नी और बेटा-बेटी को छोड़ गए हैं
1992 में बनाई थी आखिरी फिल्म
राकेश, एक डायरेक्टर के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, जैसे- ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘याराना’, ‘जॉनी आई लव यू’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘कौन जीता कौन हारा’, ‘कमांडर’, आदि। इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। राकेश की आखिरी फिल्म सलमान खान स्टारर ‘सूर्यवंशी’ थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी।