मो.सा. में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

◆ आरोपी के कब्जे से 10 लीटर हांथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/ रुपए जप्त ◆
◆ घटना में प्रयुक्त मो.सा. एच एफ डिलक्स कीमती 20,000/रुपए जप्त ◆
गिरफ्तार आरोपी – संतोष खुंटे पिता रामायण खुंटे उम्र 33 साल साकिन हरदी थाना भटगांव, जिला-सारंगढ्-बिलाईगढ़
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी होली पर्व के उपलक्ष्य में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है
जिस पर अमल करते हुए आज दिनांक 04/04/2023 को थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति मो.सा. में अवैध रूप से शराब रखकर धोबनीडीह तरफ जा रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मो.सा. एच एफ डिलक्स के चालक को रोककर वाहन की तलाशी लेने पर मोटर सायकल की डिक्की में 50 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक पाउच में करीबन 200ml हांथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब भरी हुई किमती 1000/ रुपए को आरोपी संतोष खुंटे के द्वारा अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. एच एफ डिलक्स कीमती 20,000/ रुपए को मौके पर समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपी संतोष खुंटे पिता रामायण खुंटे उम्र 33 साल साकिन हरदी थाना भटगांव के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।