छत्तीसगढ़

नगर पंचायत में मनाया गया मितानीन दिवस


के.पी.पटेल बिलाईगढ़.. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत,नगर पंचायत,नगर निगम सभी जगहों पर 23 सितम्बर को मितानीन दिवस मनाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत बिलाईगढ़ में आज 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया गया। जिसमे सभी मितानिनों को श्रीफल और साल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भट्ट के प्रतिनिधि चंद्रशेखर भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मितानिनों को ग्रामीण और शहरों में काम करते करते 21 वर्ष हो चुके हैं। जो माताओं और शिशु के टीकाकरण अभियान से लेकर समस्त प्रकार के शासकीय योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में सफल हो रहे है । आपलोगो ने स्वास्थ्य विभाग से मिलकर आम आदमी को विभिन्न प्रकार के बीमारियों से रक्षा करते हैं।

यहां तक विश्व की महामारी कोरोना काल में भी लोगो से जुड़कर जो कार्य किए है वो काबिले तारीफ है। गर्भवती महिलाओं को जजकी कराने स्वास्थ्य केंद्र तक लाते हैं उसमे आपने गर्मी ,सर्दी या बरसात की महीना हो सभी जगह सतर्क रहते हैं। ये हमारे राज्य ग्रामीण माताओं के लिए एक वरदान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सी एम वो साहब ने कहा की मितानिन की संख्या आज पूरे छत्तीसगढ़ में 72 हजार हो गई है । जिसको मात्र मानदेय से संतुष्ट होना पड़ता है । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन , पार्षद भूपेंद्र यादव, मनोज देवांगन, लाकेश्वर देवांगन , भोजराम जायसवाल सुनील सिंघानिया , मास्टर ट्रेनर सीमा यादव, उत्तरा कुर्रे, ममता देवांगन मितानिन में रीना यादव, संगीता यादव, प्रियंका प्रजापति, नीता राकेश, सरिता जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की संचालन सामाजिक कार्यकर्ता यादराम हिरवानी ने किया तथा आभार प्रकट व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार देवांगन जी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!